चतरा, मई 12 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। कुंदा बाजारटांड़ निवासी अमर अग्रवाल का 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार पढ़ाई की डर से भाग गया था। उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था। रविवार को प्रतापपुर के थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने शिवम को उसके पिता के हवाले किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिवम को उसके पिता अपने साथ होस्टल में रखने के लिये ले जा रहे थे। लेकिन शिवम पढ़ना नहीं चाह रहा था। इस दौरान पिता से हांथ छुड़ाकर वह अपने दोस्त के यहां भाग गया था। बाद में जानकारी होने पर उसे वहां से पकड़कर लाया गया और उसके पिता के हवाले कर दिया गया। मालुम हो शुक्रवार से शिवम के अपहरण होने की आशंका जताई जा रही थी। इस संदर्भ में परिजनों ने थाना में आवेदन देकर अपहरण की आशंका जतायी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...