कटिहार, जून 10 -- आजमनगर, एक संवाददाता शुक्रवार से गायब एक महिला लखी देवी (34) वर्ष की तलाश में पुलिस जुट गई है। लखी देवी चार बच्चों की मां है। उनके पति की मौत वर्ष 2014 में बिजली के करंट से हो चुकी है। इसके बाद से वे अपने बच्चों के साथ गांव में हीं जीवन यापन कर रही थीं। सूत्रों के अनुसार, लखी देवी शुक्रवार से ही रहस्यमय ढंग से लापता थीं। महिला के भाई की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। संदेह के आधार पर पुलिस ने परिवार के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछे जाने पर उसने कुछ अहम सुराग दिए, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ कि महिला की हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया गया हो सकता है। एक व्यक्ति की निशानदेही पर आजमनगर और बाहरखाल के बीच महानंदा नदी में शव की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। उधर, लखी देवी के च...