रिषिकेष, मई 28 -- देवभूमि उत्तराखंड की सैन्य परम्परा एवं सांस्कृतिक विरासत से सजी फिल्म दवी होला जब साथ शुक्रवार 30 मई से ऋषिकेश के रामा पैलेस में प्रदर्शित होगी। बुधवार को गढ़वाली फिल्म दवी होला जब के पोस्टर का लोकार्पण किया गया। शुक्रवार से फिल्म का रोजाना एक शो सुबह 10.30 बजे से प्रदर्शित होगा। बुधवार को महासभा के देहरादून रोड स्थित कार्यालय में मुंबई के प्रोडक्शन हाउस डीप विजन के बैनर तले निर्मित गढ़वाली पिक्चर फिल्म दवी होला जब साथ से जुड़ी टीम ने पोस्टर का लोकार्पण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे नेगी, फिल्म निर्देशक रवि दीप,सृजनात्मक निर्देशक अमित दीक्षित,संवाद निर्देशक शोभना रावत स्वामी एवं लोक कलाकार रोशन उपाध्याय, समाजसेवी गणेश बिजल्वाण ने संयुक्तरूप से किया। निर्देशक अमित दीक्षित ने बताया कि उत्तराखंड की मनमोहन प्राकृतिक सुंद...