रामपुर, जुलाई 27 -- रामपुर। भले ही इन दिनों देश के पहाड़ी राज्यों से लेकर कई मैदानी राज्यों में बादल बरस रहे हैं और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, लेकिन जिले में बारिश का सिलसिला थमा नजर आ रहा है। बारिश थमने के साथ ही सूर्य देव के तेवर और ज्यादा प्रचंड हो गए हैं। शनिवार को पूरे दिन चिलचिलाती धूप और उमस की वजह से लोग खासे परेशान रहे। अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले शुक्रवार की रात को आसमान में काले बादल उमड़े थे और बिजली भी चमक रही थी मगर उम्मीद के अनुरूप बारिश नहीं हुई। बारिश की कुछ बूंदे जरूर पड़ी मगर इसके बाद मौसम साफ हो गया। शनिवार को जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे सूरज की तपिश भी बढ़ती गई। दोपहर में आसमान से बरसती आग और उमस ने लोगों को खासा परेशान किया गया। गर्मी के चलते लोग बाहर ...