सहारनपुर, अगस्त 9 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में द्वितीय प्रतीक्षा सूची (थर्ड मेरिट लिस्ट) के आधार पर एडमिशन कराने का अंतिम दिन था। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार 11 अगस्त को शाम पांच बजे प्रथम ओपन लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर 12 और 13 अगस्त को प्रवेश होंगे। यह अवसर उन छात्रों के लिए है जो थर्ड मेरिट लिस्ट तक दाखिला नहीं ले पाए थे। जेवी जैन कॉलेज के डीन परविंद कुमार ने बताया कि कॉलेज में शुक्रवार तक कुल 1087 छात्रों ने प्रवेश लिया है। इनमें बीए में 675, बीएससी में 133 और बीकॉम में 279 छात्रों ने दाखिला प्राप्त किया। दूसरी ओर मुन्ना लाल गर्ल्स कॉलेज में अब तक बीए में 252, बीकॉम में 27, बीसीए में 02 और बीबीए में 03 छात्रों ने प्रवेश लिया है। इस प्रकार कॉलेज में कुल 284 छात्रों का दाखिला हो चुका है। वहीं मह...