उन्नाव, नवम्बर 25 -- गंजमुरादाबाद, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उन्नाव के तत्वाधान में सांसद खेल महोत्सव के तहत विधान सभा स्तरीय एक विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 28 नवंबर को बेहटा मुजावर क्षेत्र में आयोजित होगा। जिसमें विभिन्न खेलों के आयोजन में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की उम्मीद जताई जा रही है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गंजमुरादाबाद व विकास रावत युवा कल्याण अधिकारी मियागंज की देखरेख में शुक्रवार को बांगरमऊ तहसील के शिवबक्सखेड़ा गांव एक विधानसभा स्तरीय विधायक खेल स्पर्धा होगी। जिसमें दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, वालीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन व कुश्ती आदि खेलों के आयोजन होंगे। जिनमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के भाग लेने का अनुमान लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...