नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- आपने अपनी लाइफ में कई फिल्में देखी होंगी। जब भी कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो सबको शुक्रवार का इंतजार रहता है क्योंकि हर शुक्रवार को नई फिल्म रिलीज होती है। यही वजह है कि ना सिर्फ दर्शक बल्कि एक्टर्स भी इस दिन के लिए एक्साइटेड रहते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर फिल्म शुक्रवार को ही क्यों रिलीज होती है।क्या है वजह वैसे लोगों को लगता है कि शुक्रवार के बाद वीकेंड आता है और इस वजह से लोग अगले 2 दिन भी फिल्में देखने के लिए आते हैं। लेकिन सिर्फ यही वजह नहीं है फिल्म को शुक्रवार को रिलीज करने के लिए।हॉलीवुड से है इंस्पायर? शुरुआत में शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने का कॉन्सेप्ट हॉलीवुड से इंस्पायर है। हॉलीवुड में एक पॉपुलर फिल्म रिलीज हुई थी गॉन विद द विंड जो 15 दिसंबर 1939 को रिलीज हुई थी। फिल्म काफी हिट रही थी। इसस...