सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- जयसिंहपुर, संवाददाता । जयसिंहपुर स्वास्थ्य टीम की ओर से बिरसिंहपुर में एक पैथोलाजी बन्द कराने और आगे भी बन्द रखने के आदेश के बाद भी पैथोलाजी संचालक पर इसका कोई असर नहीं है। शुक्रवार को सेण्टर में ताला लगवाया गया और शनिवार को सेण्टर फिर खुल गया। सेण्टर संचालक के खिलाफ विभाग के अधिकारी कड़ा कदम नही उठा रहे हैं, इस पर भी तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। अधिकारी मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कह रहे हैं। बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल के सामने बिरसिंहपुर डिजिटल एक्सरे पैथोलॉजी एवं ईसीजी सेण्टर की शिकायत अधिकारियों से हुई थी । इस सेण्टर से खजुरी गांव एक महिला मरीज संगीता की जांच रिपोर्ट दी गई थी जिसमें हीमोग्लोबिन 6.4 आया था। उसी दिन सुलतानपुर में हुई एक पैथोलॉजी की जांच में हीमोग्लोबिन 12.4 आया। जिसके बाद संगीता के बेटे ने मामले...