मोतिहारी, अगस्त 9 -- अरेराज निसं। सावन मास के अंतिम शुक्रवार को सुप्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ मंदिर अरेराज में हरहर महादेव के जयकारे के बीच जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखते हुए महामण्डलेश्वर व सोमेश्वर पीठाधीश्वर, दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में मुख्य पुजारी के मंत्रोच्चार के बीच गर्भगृह की प्रथम पूजा सम्पन्न कराने के साथ रात्रि के तीन बजे मन्दिर के कपाट को खोल दिया गया। पट के खुलने के साथ ही सम्पूर्ण परिसर बोलबम के जयकारे से गूंज उठा। महिला पुरुष प्रवेश द्वार पर भीड़ को नियंत्रित करने में दिन भर सुरक्षा बल व एनसीसी के जवान व मन्दिर के कर्मचारी दिनपरेशान रहे। एसडीओ अरुणकुमार व डीएसपी रवि कुमार ने सन्युक्त रूप से विधि व्यवस्था को लेकर मन्दिर परिसर व मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व पुलिस अधिकार...