अमरोहा, सितम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक शुक्रवार को रखे जाने के विरोध में 11 मुस्लिम सभासदों ने बैठक का विरोध कर दिया। विरोध के चलते सभासद बैठक में शामिल नहीं हुए। सभासदों का कहना है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज की वजह से नगर पालिका परिषद से बैठक का दिन बदलने को कहा गया था लेकिन हमें नजरअंदाज किया गया। नगर पालिका बोर्ड की बैठक एजेंडे के मुताबिक शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई। बैठक शुक्रवार को रखे जाने के विरोध में 11 सभासदों ने इसका विरोध कर दिया और बैठक शामिल नहीं हुए। मुस्लिम सभासदों का बैठक में शामिल न होना नगर पालिका से लेकर शहर में चर्चा का विषय बना। सभासद आमिर आफताब ने बताया कि शुक्रवार को जुमा की नमाज होती है। लिहाजा एक सप्ताह पहले पालिका बोर्ड की बैठक का दिन बदलने को लेकर पालिका प्रशासन ...