गुड़गांव, अगस्त 14 -- सोहना, । पूरे देश के साथ-साथ सोहना भी 79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबने के लिए तैयार है। इस साल खंड स्तर का स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को शहर के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में मनाया जाएगा। इस अवसर पर सोहना-तावडू के विधायक तेजपाल तंवर मुख्य अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे। समारोह को भव्य बनाने के लिए स्कूली विद्यार्थियों ने बुधवार को स्टेडियम में जोरदार अभ्यास किया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर का माहौल पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। बाजारों में राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगे रंगों के बैज, ब्रेसलेट और वीर सैनिकों की वर्दी की मांग बढ़ गई है। क्षेत्र के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में भी तैयारियां जोरों पर हैं। लगभग 60 फीसदी गैर-सरकारी स्कूल गुरुवार को ही स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे, जिससे शहर में जश्न का मा...