बरेली, सितम्बर 25 -- आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने शुक्रवार को बरेली बंद और शांति पूर्ण पैदल मार्च की घोषणा की है। यह मार्च इस्लामिया मैदान से कलेक्ट्रेट तक दोपहर 2 बजे निकाला जाएगा। इसके चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है और मौलाना तौकीर के हर मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मौलाना तौकीर रजा ने शहर की कई मस्जिदों में जुमा की नमाज दोपहर 1 बजे अदा कराने की अपील की थी, ताकि लोग समय से इस्लामिया मैदान पहुंच सकें। आयोजकों ने दावा किया है कि यह प्रदर्शन पूर्णत शांतिपूर्ण और अनुशासित रहेगा। मौलाना तौकीर रजा ने कानपुर में आई लव मुहम्मद लिखने पर पुलिस कार्रवाई और शाहजहांपुर में धर्म विशेष को लेकर कथित आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पैदल मार्च का ऐलान किया और बाजार बंद करने की अपील की थी। मौलाना ने लोगो...