मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नई दिल्ली के लिए शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन जंक्शन से खुलेगी। गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के मुताबिक 2 से 30 मई तक हर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (नंबर 04017) खुलेगी। इसी तरह 1 से 29 मई तक आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए हर गुरुवार को आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (नंबर 04018) खुलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...