अररिया, नवम्बर 29 -- अररिया, संवाददाता शुक्रवार को पटना में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य की 10 लाख महिलाओं के खातों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10-10 हजार की राशि हस्तांतरित की। इस तरह शुक्रवार को कुल एक हजार करोड़ की राशि का अंतरण किया गया। इस में जिले की 36 हजार महिलाओं को भी लाभ मिला। जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पटना में आयोजित समारोह का प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। समाहरणालय के परमान सभागार में डीएम अनिल कुमार के साथ साथ बड़ी तादाद में लाभार्थी महिलाओं ने कार्यक्रम देखा। बताया गया कि इस मौके पर डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। उन्होंने लाभार्थियों को इस राशि का उपयोग स्वरोजगार, उद्यमिता और ...