चतरा, मई 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा शहर के लिए जाम शहरवासियों के लिये एक सिरदर्द बन गया है। इन दिनों हालात और भ्यावह हो गयी है। क्योंकि घर से निकलकर पेट्रोल पम्प आप जैसे ही पहुंचिये जाम मिलना शुरू हो जा रहा है। पेट्रोल पम्प से लेकर मारवाड़ी मुहल्ला और मेन रोड केकशरी चौंक गुदरी बाजार सब जाम रहता है। कहीं से लोग निकल नहीं सक रहे हैं। शुक्रवार को चतरा में साप्ताहिक हाट लगता है। प्रचंड गर्मी के बाद भी साप्ताहिक हाट में लोगों की इतनी भीड़ उमड़ गयी कि पूरा दिन शहर की मुख्य सड़के जगह-जगह पर जाम लगी रही। लोग जाम में फंसकर अपने काम को समय पर नहीं कर सके। यह स्थिति शुक्रवार को ही नहीं बल्कि हर दिन यह नजारा देखने को मिल जा रहा है। शहर में पहले ट्राफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिये पेट्रोल पम्प के समीप तीन से चार और केशरी चौंक के पास दो तीन पुलिस के जवानो...