रामपुर, नवम्बर 17 -- क्षेत्र के मानपुर तिराहे पर शुक्रवार की देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ट्राला चालक की मौत हो गई थी। घटना के संबंध में वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार चावला निवासी काशीपुर उधमसिंहनगर उत्तराखंड का ट्राला चालक दिनेश राणा शुक्रवार की रात गाजियाबाद से रुद्रपुर की ओर जा रहा था। लगभग दस बजे मसवासी के चार पुलिया चौराहे के निकट गगन मैरिज पैलेस के सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने गलत दिशा से आते हुए ट्राला में जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि लोहे के गाडरों से लदा ट्राला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और चालक दिनेश गंभीर रूप से घायल होकर केबिन में फंस गया था। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क...