रिषिकेष, जुलाई 17 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के डोईवाला विकासखंड में 28 जुलाई को दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को 700 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। चुनाव चिन्ह हिंदी वर्णमाला के अनुसार आवंटित किए जाएंगे। खास बात यह है कि इसमें कई मजेदार चुनाव चिन्ह भी शामिल है, जिनकी खूब चर्चा हो रही है। खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित चुनाव निशान शुक्रवार को प्रत्याशियों को आवंटिन किया जाएगा। ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटन होगा, जिससे मतदाताओं को मत का प्रयोग करने में सुविधा होगी I अलग-अलग पद के लिए ये होंगे चुनाव चिन्ह ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को ब्लैक बोर्ड, आम,ओखली,केला, अंगूर, पेंसिल, चम...