मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- पुलिस ने शुक्रताल गंगा स्नान मेले से लौटते हुए फायरिंग करने के एक आरोपी को शनिवार के दिन गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार के दिन मेले से लौटते हुए उत्तराखंड मंगलौर कोतवाली के गांव मोहम्मदपुर जट व बुडपुर जट के युवाओं के बीच बोगी भागने मैं साइड लगने से विवाद हो गया था। जिसमें फायरिंग हुई थी। जिसमें तीन युवक घायल हुए थे पुरकाजी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार के दिन एक नामजद आरोपी तुषार पुत्र अरविंद निवासी बुड़पुर जट कोतवाली मंगलौर को धमात नहर पटरी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस फरार बाकि आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...