मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ मे नये पुलिस थाने की स्थापना को लेकर शासन प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी है। बुधवार को एसडीएम जानसठ द्वारा थाने के निर्माण के लिए वनभूमि को चिन्हित किया गया। भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ में नये पुलिस थाने की स्थापना को सरकार द्वारा कई बार घोषणा की जा चुकी है।इस बार थाने की स्थापना को लेकर प्रशासन गंभीर है।थाना स्थापना मे भूमि का चयन महत्वपूर्ण था। बुधवार को उपजिलाधिकारी जानसठ राजकुमार भारती व क्षेत्राधिकारी देववृत वाजपेयी द्वारा शुकतीर्थ मे स्थित वन विभाग के कार्यालय के पास मुख्य मार्ग किनारे सुरक्षित वन्य जीव विहार की भूमि को चिन्हित किया गया।उपजिलाधिकारी ने बताया कि खसरा संख्या 27 मे 6.9800 हेक्टेयर अथवा लगभग 100 बीघा भूमि को चिन्हित कर शासन को अनुमति के लिए भेजा गया है। इस दौरान नायब तह...