मुजफ्फर नगर, फरवरी 21 -- संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने हेतु 'प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत 'स्वच्छ जल, स्वच्छ मन परियोजना के तृतीय चरण का भव्य शुभारंभ 23 फरवरी रविवार को जहां सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित के सान्निध्य में यमुना नदी के छठ घाट, आईटीओ., दिल्ली पर किया जाएगा वहीं सन्त निरंकारी मिशन की ब्रांच-मुजफ्फरनगर में ''स्वच्छ जल -स्वच्छ मन'' का यह स्वच्छता अभियान शुक्रताल में प्रवाहित जीवन व मोक्षदायिनी गंगा-तट पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण का वरदान प्राप्त हो सके। इसकी जानकारी देते हुए जिला संयोजक हरीश कुमार एवं मीडिया सहायक सुशील कुमार '...