मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- तीर्थ नगरी शुक्रताल के प्रधान पति राजपाल सैनी के साथ मारपीट व अभद्रता की घटना से रोष व्याप्त हो गया।पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है भोपा थाना क्षेत्र के गांव शुक्रताल ग्राम प्रधान के पति राजपाल सिंह ने थाने पर दी तहरीर मे बताया कि उसने गांव के ही एक व्यक्ति को कुछ समय पूर्व अपनी कृषि भूमि मुफ्त में कृषि करने के लिए दी हुई थी। आरोप है कि चार वर्ष बीतने के बाद वह पिछले कई दिनों से अपनी जमीन वापस लेने को कह रहा था। शुक्रवार को वह अपना ट्रैक्टर लेकर खेत को जोतने के लिए पहुंचा तो आरोपी पिता पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। मारपीट में प्रधान पति राजपाल सैनी घायल हो गए। पीडित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल प्रधान पति को उपचार के लिए अस्पताल भ...