नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Transit Venus Rashifal Rahu: इस साल राहु शनि की कुंभ राशि और शुक्र तुला राशि में विराजमान हैं, जिनके प्रभाव से अद्भुत संयोग बन रहा है। राहु और शुक्र की बदलती चाल व्यक्ति के जीवन को भी प्रभावित करती है। राहु और शुक्र की चाल से नवपंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है। नवपंचम राजयोग का निर्माण होने से सभी 12 राशियों पर कुछ-न-कुछ प्रभाव देखने को मिलेगा। शुक्र तुला राशि में 25 नवंबर तक विराजमान रहेंगे और तब तक नवपंचम राजयोग भी बना रहेगा। राहु और शुक्र की चाल कुछ राशियों के लिए शुभ साबित हो सकती है। आइए जानते हैं शुक्र और राहु की चाल किन राशियों के भाग्योदय का कारण बन सकती है।शुक्र, राहु की चाल का कमाल, 25 नवंबर तक इन राशियों की होगी चांदी ही चांदीधनु राशि राहु और शुक्र की चाल धनु राशि के लोगों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जा रह...