गौरीगंज, जुलाई 5 -- शुकुल बाजार। संवाददाता थाना, ब्लाक, सीएचसी, बैंक, कालेज जैसी जरूरी सुविधाओं और मानक से अधिक आबादी वाले शुकुल बाजार कस्बे को अब तक नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल सका है। शासन को भेजे गए सभी आवश्यक प्रस्ताव और रिपोर्टों के बावजूद तीन वर्षों से यह कवायद ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। शासन द्वारा तय किए गए मानकों पर कस्बा पूरी तरह खरा उतरता है। फिर भी नगर पंचायत गठन को लेकर सरकार की ओर से अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। विधानसभा में भी गूंजी नगर पंचायत की मांग नगर पंचायत के गठन की मांग सिर्फ शुकुल बाजार विकास समिति के लोगों तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसकी गूंज विधानसभा तक पहुंच चुकी है। स्थानीय विधायक सुरेश पासी ने कई बार सदन में इसका मुद्दा उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जगदीशपुर रैली में भी यह मांग प्रमुखता से उठाई ...