गौरीगंज, अप्रैल 6 -- अमेठी। संवाददाता शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के मामले में जिले की एसओजी व शुकुल बाजार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अंतर्जनपदीय गैंग के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त एक बोलेरो, चार बाइक, एक तमंचा सहित चोरी गए गहने, बरतन आदि सामान बरामद किए हैं। केस दर्जकर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने क्षेत्र में चोरी की छह घटनाओं को अंजाम दिया था। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में थे। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया था। एएसपी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले के खुलासे में लगे एसओजी प्रभारी अनूप सिंह को रविवार की भोर मुखबिरों से सूचना मिली कि चोरी क...