मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के हनुमत धाम में श्रीराम आध्यात्मिक प्रन्यास के द्वारा गोलोकवासी सुदर्शन चक्र महाराज की प्रेरणा से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के शुभारंभ पर वृंदावन धाम के अग्रमलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्र देवाचार्य महाराज ने कहा किशिक्षा ऋषि स्वामी कल्याण देव महाराज का तीर्थ को प्रकट करने में बहुत बडा योगदान है। गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के तीर्थो के विकास में सक्रिय रूप से प्रयत्न कर रहे है। शुकतीर्थ में भी गंगा की मुख्यधारा आएगी, जिसमें मुख्यमंत्री लगे है। गंगा से ही तीर्थ की शोभा है। उन्होंने कहा कि प्राय अपठित लोग जिन्हें संस्कृत का ज्ञान नही है, भागवत काे जानते भी नही है, ऐसे लोग कथा कर रहे है। कलयुग में दोषों से बचने के लिए श्रीमद भागवत का श्रवण करना ...