मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- तीर्थनगरी शुकतीर्थ में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर दूरदराज क्षेत्रों से आए अनेक श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगाजी में डुबकी लगाई तथा विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। प्राचीन तीर्थनगरी शुकतीर्थ के गंगा घाट पर बुधवार को बड़ी संख्या मे गंगा मे स्नान किया।गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गणेश धाम, शिव धाम, दुर्गा धाम, गंगा मंदिर, शुकदेव मंदिर, हनुमद्धाम, पांडवकालीन पार्वती मंदिर, अखंड धाम, नव ग्रह शनि धाम आदि में पूजा-अर्चना की। श्री शुकदेव आश्रम स्थित प्राचीन अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा कर धागा बांधकर अपने परिवार की खुशहाली के लिए मनोकामना की वहीं गंगा घाट के अलावा मंदिरों व आश्रमो मे श्रद्धालुओं की दिन भर भीड लगी रही। प्राचीन दंडी आश्रम, श्री महेश्वर आश्रम, महाशक्ति सिद्धपीठ, रामानुज कोट आश्रम, मां पू...