मुजफ्फर नगर, मई 19 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों के सम्मान मे मीरापुर विधानसभा के शुकतीर्थ में रविवार को विशाल तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गयी, जिसमें साधु संतों, भाजपाईयों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, हिन्दू संगठनों, गुरुकुल छात्रों ने ने देश भक्ति के जज़्बे के साथ भाग लिया। शुकतीर्थ स्थित शुकदेव सिटी से तिरंगा शौर्य यात्रा का शुभारम्भ किया गया व समापन कारगिल बलिदानी स्मारक पर किया गया। जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी ने कहा कि हमारे वीर जवानो ने दुश्मन पाकिस्तान के 11 एयरबेस 9 आतंकवादी ठिकाने को तबाह करते हुए सेनिको को मारा है। हमारे सेनिको ने दुश्मन को कड़ा जवाब दिया है। हम सेनिको को सेल्यूट करते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि तिरंगा यात्रा प्रत्येक गांव मे निकाली जाएगी जिससे प्रत्येक नागरिक में देशभक्ति का जज्ब...