मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 24 -- शुक्रवार को डीएम उमेश मिश्रा ने विकास भवन के सभागार में शुकतीर्थ मेले की तैयारियों को लेकर बैठक की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बिजली, पानी, शौचालय, सफाई आदि की सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए है। डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कराएं जा रहा है, कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों डीपीआरओ व परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिए कि आगमी शुकतीर्थ मेले में अधिक अधिक संख्या में श्रद्धालु जन आते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो उत्पन्न हो। मेले में साफ सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था पीने का पानी व्यवस्था, शौचालय, महिलाओं के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था पहले से बेहतर हो। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिए मेले के दौरान सभ...