मुजफ्फर नगर, जून 2 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित श्री गुरुदत्त ब्रह्मचारी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में 27 ब्रह्मचारियों का यज्ञोपवीत वेदारंभ संस्कार वेद मंत्रों के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें ब्रह्मचारियों ने अभिभावकों व संतों से भिक्षा का दान भी लिया। समारोह में प्रधानाचार्य कृष्ण वाजपेई के नेतृत्व में आचार्य आशीष शास्त्री ने श्रावणी उपाक्रम के अंतर्गत प्रायश्चित स्नान, दश विधि स्नान, हेमान्द्री संकल्प, ऋषि पूजन और तर्पण आदि के साथ यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 27 वटुक विद्यार्थियों से आहुति डलवायी गयी। गायत्री तपोनिष्ठ जनार्दन स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि सोलह संस्कारों में उपनयन संस्कार सबसे महत्व पूर्ण संस्कार है। यज्ञोपवीत वेद पठन पाठन के अधिकार का प्रतीक है। जो संतुलित, संयमित और उदेश्यपूर्ण जीवन के लिए प्रेरित करता ...