मुजफ्फर नगर, जून 3 -- आगामी 11 जून को शुकतीर्थ स्थित समनदास महाराज के सत्संग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है। जिसको लेकर पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को पुलिस प्रशासनिक अफसर काफिले के साथ शुकतीर्थ पहुंचे और हेलीपैड, जनसभा स्थल, पार्किंग आदि स्थानों का निरीक्षण किया। प्रसिद्ध तीर्थनगरी शुकतीर्थ में आगामी 11 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समनदास महाराज के सत्संग में भाग लेने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह, सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशबंधु, एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा, एमडीए सचिव कुंवर बहादुर सिंह, एसडीएम जानसठ जयेन्द्र सिंह, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, एसपी देहात अतुल बंसल, सीओ भोपा डॉ. रविशंकर मिश्रा, डीपीआरओ धर्मेन्द्र सिंह आदि के साथ शुकद...