मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित नागा बाबा टिल्ला आश्रम में श्री खाटूश्याम के मन्दिर को लेकर सोमवार को संतों व भक्तों ने 21 पैडियों का विधिवत भूमि पूजन किया। संयोजक नागा बाबा टिल्ला आश्रम में प्रबंधक महन्त पदमगिरी महाराज के सानिध्य में सोमवार को पंडित विनित शास्त्री व हार्दिक शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचार के बीच मुख्य यज्ञमान चौरावाला के नीरज चहल और जितेंद्र रायल से मन्दिर के लिए 21 पैडियो के लिए भूमि पूजन कराकर नींव रखवाई। जिसको लेकर 21 फरवरी 2026 को विशाल कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें देश के कोने-कोने से संत समाज और अनुयाई भाग लेंगे तथा भजन सत्संग कीर्तन और भडारे आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जयदेव गिरी महाराज,रमनगिरी,बाबा सोमनाथ,रामगिरी, अनंत देव, पारसगिरी महाराज, अरविंद राय,रितिक, निखिल मोजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान क...