मुजफ्फर नगर, अप्रैल 29 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित श्रीराम आश्रम में सोमवार को ब्रह्मलीन स्वामी सोमदत्त महाराज की 16वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई। जिसमें दूर दराज क्षेत्रों से आए भक्तों एवं संतों ने स्वामी जी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें शत शत नमन किया। इस दौरान हवन यज्ञ भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें साधु-संतों को भोजन प्रसाद कराया गया है। श्रद्धांजलि सभा में हनुमद्धाम के महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी सोमदत्त महाराज ने आश्रम में गौशाला का निर्माण कराकर जीवन भर उनकी की सेवा की। ऐसे महापुरूष को हमें शत शत नमन करना चाहिए। सभा में शिव कल्याण आश्रम के स्वामी गीतानंद महाराज ने कहा कि हमें संतों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। विठुर से आए आचार्य वेदप्रकाश, स्वामी महेशानंद मह...