मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- भगवान शिव द्वारा त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध करने के उपरांत देवताओं द्वारा दीपावली मनाई गयी थी इसी पवित्र परम्परा मे शुकतीर्थ मे बुधवार की शाम देव दीपावली पर्व का आयोजन किया गया इस दौरान गंगा के दोनों और दीपक जलाए गए तथा सजावट की गयी। कार्यक्रम मे जिलाधिकारी सहित साधु संतो गणमान्य व्यक्तियों व गुरुकुल के छात्रों ने भाग लिया। शुकतीर्थ धाम में जिला प्रशासन एवं श्री गंगा सेवा समिति के तत्वाधान मे आयोजित देव दीपावली पर गंगा घाट दीयों की रोशनी से जगमग हो गये। घाट पर एक साथ हजारों दीये जगमगाये तो ऐसा लगा कि आसमान के तारे टिमटिमाते हुए जमीं पर उतर आये हों।तीर्थ नगरी में कार्तिक गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों ने गंगा मैया को प्रणाम कर आस्था में लीन श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य और ध्यान-भजन किया। गंगा घाट क्षे...