मुजफ्फर नगर, मार्च 16 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित हनुमद्धाम में श्री हनुमत जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारी जोरों से चल रही है। हनुमद्धाम में सोमवार को महामण्डलेश्वर स्वामी केशवानन्द सरस्वती महाराज ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी गोलोकवासी चक्र महाराज की प्रेरणा से श्री हनुमत जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें 30 मार्च से 12 अप्रैल तक कथा व्यास आचार्य नर हरिदास महाराज के द्वारा सुनिये कथा राम भक्त हनुमान की अमृत वर्षा की जाएगी। छह अप्रैल को श्री रामनवमी महोत्सव, सात अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम, आठ अप्रैल को श्री शुकतीर्थ परिक्रमा व नौ को श्री सुन्दरकांड महायज्ञ, 10 अप्रैल को नेत्र चिकित्सा कैम्प, 11 को दिव्य विराट संत सम्मेलन व 12 अप्रैल को सात सौ करोड़ राम नाममयी 77 फुट उंची हनुमान जी की विशाल ...