मुजफ्फर नगर, जून 11 -- शुकतीर्थ में संत शिरोमणि रविदास सतगुरु समनदास आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी भिक्षुकदास महाराज की 65 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित सत्संग समागम में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की मध्यान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। इस दरम्यान कार से सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे जनपद के प्रभारी मंत्री एवं उप्र के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर की कार को ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने रोक लिया। मंत्री के समर्थकों व कुछ भाजपाइयों की इसको लेकर पुलिस अधिकारी के साथ कहासुनी व झड़प भी हुई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि, ड्यूटी के तहत नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी है। बता दें कि सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान कमिश्नर अटल कुमार राय, डीआईजी अ...