मुजफ्फर नगर, नवम्बर 2 -- शुकतीर्थ में कार्तिक गंगा स्नान मेले से पहले गंगा किनारे तंबुओं का शहर बसनी शुरू हो गई है। श्रद्धालुओं का भैंसा बुग्गी व ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर आवागमन भी शुरू हो गया है। चहुंओर हर -हर गंगे की जयघोष गूंजायमान होने लगी है। रविवार को भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य कमाया। उधर डीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शुकतीर्थ पहुंचे श्रद्धालुओं का हाल चाल जाना और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्तिक पूर्णिमा पर पांच नवंबर को लाखों श्रद्धालु शुकतीर्थ में गंगा स्नान करेंगे, इसके लिए जिला पंचायत एवं जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी का दावा किया है। पुलिस की तरफ सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शुकतीर्थ में कार्तिक गंगा स्नान मेला अपने चरम पर पहुंचने लगी है। श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है...