मुजफ्फर नगर, जून 11 -- संतों ने समाज में एकता के साथ समाज को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि संत किसी से लेता नहीं बल्कि अपने विचारों से समाज को प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में जब इस स्थान पर सत्संग होगा तब तक भिक्षुक दास महाराज एवं संत समनदास के नाम से शुकतीर्थ में गंगा घाट का निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने 20 मिनट के भाषण में खासतौर से संत शिरोमणि रविदास एवं दलितों के मसीहा डा. आंबेडकर का जमकर बखान किया। मुख्यमंत्री का संबोधन पूरी तरह से दलित संतों एवं डा. आंबेडकर पर ही केन्द्रित रहा। उन्होंने कहा कि शुकतीर्थ में समनदास आश्रम सहित तीर्थस्थल होने की वजह से सड़कों का चौड़ीकरण कराकर उस स्थान का सौन्दर्यीकरण कराकर उनकी स्मृति में एक पार्क भी बनवाया जायेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यन...