मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत मत्स्य संरक्षण हेतू रिवर रेंचिंग कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय मत्स्यिकी बोर्ड द्वारा शुकतीर्थ मे गंगा व सोलानी नदी में दो लाख मछलियों के बच्चों को छोड़ा गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर कण्डारकर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, सहायक निदेशक मत्स्य मुज़फ्फरनगर डॉ.अनीता टमटा सहित भाजपाईयों, राष्ट्रीय निषाद पार्टी सदस्यों, समाजसेवीयों ने भाग लिया। शुकतीर्थ गंगा घाट पर सीडीओ कमल किशोर कण्डारकर देशभूषण , डा. वीरपाल निर्वाल आदि ने गंगा सोलानी के जल में मछलियों के बच्चों को छोड़ा । सहायक निदेशक मत्स्य डॉ.अनीता टमटा ने कहा कि गंगा व उसकी सहायक नदियों मे जैव विविधता बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर शुकतीर्थ गंगा घाट पर भारतीय मछलियों की तीन प्रजातियों के अंगुली आकार की ...