मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में प्रसिद्ध गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर-ट्रालियों से पहुंचना शुरू हो गया है। मेले के मीना बाजार में दुकानदार अपनी दुकानें सजाने में लगे है। मेला ग्राउंड पर टेंट, झूले व मुख्य द्वार बनाया जा रहा है।। गंगा घाट पर भजन प्रस्तुति के लिए विशाल मंच बनाया जा रहा है। नगरी के विभिन्न मंदिरों को भव्य रूप में सजाया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने तैयारियों का निरीक्षण किया। कार्तिक गंगा स्नान मेला में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। गुरुवार को ट्रैक्टर-ट्रालियों से अनेक श्रद्धालु तीर्थ नगरी में पहुंचे और अपना तम्बू बनाकर ठहरना शुरू कर दिया है। श्रद्धालुओं के आगमन से पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया हैं और मुख्य मार्गो पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए बैरियर पर पुलिस कर्मियों की डयूटी लगा...