मुजफ्फर नगर, अप्रैल 20 -- शुकतीर्थ गंगा घाट पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमएलसी मुख्य अतिथि वंदना वर्मा ने 'मानसिक एवम शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए योग" कार्यक्रम की शुरुआत कराई। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी जानसठ जयेन्द्र सिंह, तहसीलदार जानसठ सतीश चंद बघेल द्वारा एमएलसी वंदना वर्मा को पगड़ी पहनाकर एवं पटका भेंटकर स्वागत किया गया। वंदना वर्मा ने कहा कि योग को दिनचर्या में शामिल करें, प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2015 से 2025 तक एक भव्य उत्सव का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 10 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 2025 में 10 अनोखे सिग्नेचर इवेंट योग संगम, योग बन्धन, योग पार्क, योग समावेश, योग प्रभाव, योग कनेक्ट, हरित योग,योग अनप्लगड, योग महाकुम्भ एवम संयोग को शामिल किया ज...