मुजफ्फर नगर, मई 18 -- शुकतीर्थ गंगा तट पर स्थित वीर बलिदानी कारगिल शहीद स्मारक पर तिरंगा ध्वज की स्थापना की गई। शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने तिरंगा स्थापना शिलापट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों सहित सैकडों ग्रामीणों ने तिरंगा स्थापना समारोह में भाग लिया। भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज ने कहा कि तिरंगा राष्ट्र के गौरव, साहस, त्याग और बलिदान का प्रतीक है। भारत की रक्षा के लिए वीरगति पाने वाले सैनिकों का राष्ट्र ऋणी है। दानवीर चौधरी देवेंद्र सिंह भुम्मा और उनकी धर्मपत्नी राजेश ने माता-पिता की स्मृति में तीर्थ में राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना कराकर राष्ट्रभक्ति का सराहनीय, अनुकरणीय कार्य किया है। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन के.पी. सिंह ने कहा कि हमारा राष्ट्री...