मुजफ्फर नगर, अप्रैल 27 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित कारगिल वीर बलिदानी स्मारक पर रविवार को राष्ट्रीय सैनिक संस्था के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के द्वारा किए गए हमले से मारे गए पर्यटकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, जन जन की यही पुकार, बदला ले सरकार के नारों की गूंज रही। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिलाध्यक्ष सूबेदार अशोक कुमार के साथ प्रदेश सचिव हवलदार हरिप्रकाश चौहान, पूर्व सैनिक रविंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, मदनपाल सिंह, गौरव सैनानी मांगेराम, जयपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुमार, जयचंद आदि रविवार को तीर्थ नगरी शुकतीर्थ कारगिल वीर बलिदानी स्मारक पर पहुंचे जहां पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के द्वारा किए गए हमले से मारे गए पर्यटकों को मोमब...