लखनऊ, मार्च 4 -- गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से हरिद्वार तक जोड़ा जाएगा: मुख्यमंत्री विशेष ध्यानार्थ--मेरठ-- - शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया लखनऊ- विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में घोषणा की कि गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ से हरिद्वार तक जोड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे गंगा के समानांतर चल रहा है। हमारा प्रयास होगा कि गंगा एक्सप्रेसवे शुकतीर्थ और विदुर कुटीर से भी जुड़े। क्योंकि हमारी पार्टी के सदस्यों की यह मांग रही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह खुद ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं तो शुकतीर्थ तो जा ही चुके हैं और विदुर कुटीर भी गए हैं। उन्होंने कहा कि शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन भी किया गया है। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान दी। उन्होंने कहा कि वह हेलीकाप्टर से लखनऊ आ...