प्रयागराज, जून 15 -- शुआट्स में बंद किए गए विभागों के 53 शिक्षकों का धरना 32वें दिन रविवार को भी जारी रहा। शिक्षकों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अभी भी टालमटोल और लगातार अपनी बातों से मुकर रहा है। शिक्षकों को 30 जून को सेवा समाप्त होने का भय है। इसके साथ ही बकाए का भुगतान नहीं किया गया है। शिक्षकों का आरोप है कि उन्हें नौकरी से निकालने की तैयारी है। बकाए वेतन का भुगतान तक नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...