प्रयागराज, मई 26 -- शुआट्स में वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों का धरना बारहवें दिन सोमवार को भी जारी रहा। शिक्षकों ने कहा कि बार-बार लिखित और मौखिक आश्वासन के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बकाया भुगतान नहीं किया। महिला शिक्षकों ने कहा कि कुलपति हमारी समस्याओं का निराकरण करने में अक्षम हैं तो अपने पद से इस्तीफा दे दें। बता दें, वित्तीय अनियमितता व दर्जनों मुकदमों से जूझ रहा विश्वविद्यालय प्रशासन 28 मार्च को 10 विभागों को वित्तीय संकट का हवाला देते हुए बंद कर दिया था और 53 शिक्षकों को तीन महीने का नोटिस देते हुए एक जुलाई से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। धरने में डॉ. असद इमाम, योगेन्द्र कुशवाहा, डॉ. तारीक, डॉ. योगेन्द्र कुहवाहा, डॉ. आरती सिंह, डॉ. रेखा वर्मा, डॉ. नर्गिस फातिमा, डॉ. कोमल द्विवेदी, इंजी नमिता जायसवाल आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस...