प्रयागराज, फरवरी 20 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट्स) में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर रोगी गठबंधन (आईसीपीसी) की ओर से एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कैंसर की रोकथाम व इलाज पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। राज्यसभा सांसद डॉ. संम्मित पात्रा, आईसीपीसी के महासचिव प्रो. डेनिस होर्गन, शुआट्स कुलपति प्रो. राजेन्द्र बी. लाल, प्रति कुलपति (शैक्षिक) प्रो. जोनाथन ए. लाल, प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो. बिश्वरूप मेहरा, कुलसचिव प्रो. रानू प्रसाद ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डॉ. डेनिस होर्गन ने मजबूत स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों के निर्माण, रोगियों, समुदायों की कैंसर देखभाल को उन्नत और न्यायसंगत व सशक्त बनाने की वकालत की। सांसद डॉ. सम्मित पात्रा ने कैंसर इलाज के लिए आ...