सहारनपुर, नवम्बर 4 -- जिले में पहली बार आयोजित जिला शुआई जियाओ चैंपियनशिप - 2025 का समापन मंगलवार को अंबेडकर स्टेडियम में उत्साह और ऊर्जा के साथ हुआ। डिस्ट्रिक्ट शुआई जियाओ एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पाइनवुड स्कूल चैंपियन बना जबकि आशा मॉडर्न स्कूल उपविजेता बना। जिले के विभिन्न स्कूलों के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल भावना और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। मुख्य अतिथि संजय गर्ग ने कहा कि शुआई जियाओ न केवल शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि आत्मविश्वास, साहस और अनुशासन भी विकसित करता है। उन्होंने इस इस खेल का सहारनपुर में आयोजन होने को खेल जगत के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। प्रतियोगिता में पाइन वुड स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता, जबकि आशा मॉडर्न स्कूल उपविजेता रहा। तो वहीं ल...