खगडि़या, अप्रैल 13 -- शुंभा गाजी घाट राजमिस्त्री का शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के अलौली प्रख्ंाड क्षेत्र के शुंभागाजी घाट में करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत के बाद शनिवार को शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान शुंभागाजी घाट के रहने वाले शंकर राम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह राजमिस्त्री शुक्रवार की शाम काम कर रहे थे। जिस जगह काम कर रहे थे, उसी जगह 11 हजार बिजली का तार उसके शरीर पर गिर गया। जिससे करंट लगने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। बस की ठोकर से गड्ढे में पलटा ई रिक्शा, पांच घायल पनशलवा बेलदौर पीडब्ल्यूडी सड़क के रोहियामा गांव के निकट हुई घटना सभी...