आगरा, अगस्त 4 -- शी विल संस्था द्वारा विजय नगर स्थित विजय क्लब में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर ने रुद्राक्ष और बेलपत्र के पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की। संस्थापक अध्यक्ष राशि गर्ग ने बताया एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत 51 पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य न केवल पौधे लगाना है, बल्कि उन्हें संरक्षित करना और मां की ममता जैसी देखभाल देना भी है। मेयर हेमलता दिवाकर ने कहा पौधरोपण तभी सार्थक होगा, जब हम लगाए गए पौधों की देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभाएं। इस अवसर पर पूजा लूथरा, कृतिका, दिव्या गुप्ता, डॉ.भास्कर ज्योति, आयुषी चौबे, डॉ.अंशिका सरकार, कीर्ति, नूपुर, प्रिया, दिशा, तनु, रोली रस्तोगी, रुचि गुप्ता, अदिति मित्तल, आशिमा, नैना, डिंपल मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...