बरेली, जुलाई 20 -- बरेली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के दो स्थानों पर महिलाओं के लिए शी लॉज की सहूलियत दी गई। परियोजना पर बरेली स्मार्ट सिटी ने दो करोड़ रुपये खर्च किए। लेकिन शी लॉज बनाकर कंपनी गुम हो गई। लगातार कंपनी को नोटिस दिए लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अब अंतिम नोटिस जारी कर ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी है। सेटेलाइट बस अड्डा और कुतुबखाना घंटाघर में बनाए गए शी लॉज के रखरखाव और कुशल संचालन के लिए इस व्यवस्था को पीपीपी यानी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप पर दिया गया। दिल्ली की मैसर्स अजाकल मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड को ठेका दिया। अब ये शी-लाज अनदेखी का शिकार हो गए। सेटेलाइट फ्लाईओवर के नीचे बने शी-लाज पर ताला पड़ा है। वहीं, कुतुबखाना घंटाघर वाले शी लॉज की भी देखरेख नहीं हुआ। बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ संजीव कुमार मौर्य ने ...